रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- शक्तिफार्म। बाराकोली वन क्षेत्र से भटका एक सांभर शुक्रवार सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में पहुंच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सांभर को करीब दो किलोमीटर दूर गुरुग्राम क्षेत्र से पकड़ लिया। भीड़ से डरकर सांभर घायल हो गया था। उसे पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद वन चौकी में ड्रिप चढ़ाई गई। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। टीम में वन क्षेत्राधिकारी कैलाश चंद्र गुणवंत, वन दरोगा प्रवेश राणा, बीट अधिकारी गोविंद कुमार, महेंद्र सिंह और राजेश कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...