फतेहपुर, मई 5 -- जोनिहा। निधि में पूर्ण धन के अभाव में कार्यों पर लगाम और कस्बेनुमा ग्रापं के विकास की रुकी रफ्तार पर महिला प्रधान ने सासंद को अवगत कराया। विकास की गति में प्रमुख सड़क निर्माण के कई प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए धन अवमुक्त कराए जाने की मांग रखी है। खजुहा ब्लाक के जोनिहा ग्राम पंचायत की महिला प्रधान व दिशा बैठक में नामित सदस्य सीमा सोनकर ने दिशा बैठक के दौरान सपा सांसद नरेश उत्तम को अवगत कराया कि कस्बानुमा ग्रापं व आबादी में निधि में पूर्ण धन मुहैया न हो पाने से विकास कार्य रुके पड़े है। बताया कि जोनिहा फतेहपुर मार्ग से टीकरी मनौटी मार्ग में सौ मीटर सिंचाई बम्बा की पटरी निर्माण, बिन्दकी ललौली मार्ग से पानी टंकी तक ड्रामरीकरण, जोनिहा चौराहे, एएनएम अस्पताल से शाही तालाब तक नाला निर्माण, चमर गड़ही कालीदीन सोनकर से कुम्हर गड्ढा तक...