महाराजगंज, अगस्त 6 -- निचलौल/झुलनीपुर, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के जंगल से भटककर मंगलवार दोपहर एक तेंदुआ रामचंद्रही गांव में चला आया। इस दौरान तेंदुए ने खेत में चर रही बकरी का शिकार कर लिया। दिन में ही गांव में आए तेंदुए से ग्रामीण भयभीत हैं। रामचंद्रही निवासी बृजराज निषाद के घर के सामने खाली खेत में उसकी बकरी घास चर रही थी। इसी खेत के दक्षिण गन्ना का खेत है। गन्ना का खेत जंगल से सटे हुए है। तेंदुआ जंगल से गन्ने के खेत के रास्ते गांव में चला आया और बकरी को उठा ले गया। बकरी को जंगल की तरफ लेकर चला गया। तेंदुआ के आने की सूचना पर ग्रामीण शोर करते हुए उसका पीछा करने लगे। तब तक तेंदुआ बकरी का गला काटकर उसका खून पी गया और मरी हुई बकरी को छोड़कर जंगल में अंदर चला गया। ग्रामीण मरी हुई बकरी को साथ लेकर आए और इसकी स...