विकासनगर, जून 5 -- राजा रोड पर आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। काम बंद न किए जाने पर गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर हंगामा कर धरना दिया। पुलिस और नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी के समझाने पर ग्रामीण माने और घरों को लौट गए। दरअसल, निजी कंपनी की ओर से राजारोड पर एक व्यक्ति के खेत में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। पहले भी उस खेत में एक टावर लगा हुआ है। आबादी वाले क्षेत्र में लगाए जा रहे इस टावर का लोग विरोध कर रहे हैं। विगत तीन जून को वार्ड नौ की सभासद अंबिका चौहान ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी टावर लगाने का काम बंद नहीं हुआ। जिसके बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में आसपास केलोग मौके पर पहुंचे और टेंट लगाकर धरना प्रदर्श...