गुड़गांव, अगस्त 7 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड 6 में स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ईंटों से भरा एक हाइवा डंपर आबादी वाले क्षेत्र में सड़क किनारे सीवर लाइन का चैंबर धंसने के कारण पलट गया। यह हादसा तब हुआ जब डंपर का भारी वजन मिट्टी सहन नहीं कर सका। गनीमत यह रही कि उस समय घटनास्थल के आसपास कोई बच्चा या नागरिक मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना फ्रेंड्स कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के पास हुई। नूंह का रहने वाला मकान मालिक निर्माण कार्य के लिए ईंटें मंगवा रहा था। बताया गया है कि हाइवा डंपर में क्षमता से अधिक ईंटें भरी हुई थीं। जब चालक डंपर को कॉलोनी के रास्ते से लेकर जा रहा था, तो सीवर लाइन के चैंबर के पास अचानक मिट्टी धँस गई, जिससे डंपर एक खाली प्लॉट के पास पलट गया। हादसे वाली ...