हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। उपनगरी ज्वालापुर में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में आबादी क्षेत्र में संचालित पटाखा गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को विभिन्न मोहल्लों में बने पटाखें के आठ गोदामों में बड़ी संख्या में बिक्री के पटाखों का स्टॉक मिला। जांच करने पर अधिकांश दुकानदार पटाखों का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद टीम ने सभी गोदामों को सील कर दिया। दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...