बिजनौर, जून 5 -- ग्राम बहेड़ी में बुधवार शाम इक्कड़ हाथी ने आबादी में घुसकर छप्परनुमा डेरे और नल को तोड़ डाला। किसान ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो हाथी उसके पीछे दौड़ पड़ा। आबादी में हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग को सूचना दी गई है। गांव बहेड़ी निवासी किसान मेघा सिंह का परिवार बहेड़ी में खेत में पर छप्परनुमा डेरा डालकर रहता है किसान का डेरा वनों के नजदीक है बुधवार की शाम अचानक एक इक्कड़ हाथी वन से निकलकर आबादी में घुस आया और मेधा सिंह के डेरे पर आ पहुंचा। हाथी ने सूंड से किसान के छप्परनुमा डेरे को तोड़ डाला। पास में लगे नल और सिंचाई करने की पाइप लाइन को भी तोड़ डाला। किसान ने डंडे से हाथी को भगाने का प्रयास किया, तो हाथी किसान के पीछे दौड़ पड़ा। किसान ने मौके से भागकर जान बचाई। इक्कड़ हाथी ने डेरे पर घंटों उत्पात मचाया। ...