कानपुर, दिसम्बर 1 -- सरवनखेड़ा, संवाददाता। रनियां आबादी क्षेत्र में एक ओवरब्रिज निर्माण की आस लगाए बैठे क्षेत्रवासियों को हाई-वे पार करने की समस्या उठानी पड़ रही है। औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से रनियां कस्बे में हाई-वे पर हर समय वाहनों का आवागमन तेज गति में बना रहता है। ओवर ब्रिज नहीं होने से दोनो छोर पर बसे लोग वाहनों के बीच से ही एक छोर से दूसरी छोर तक अवागमन करते है। आबादी क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान से लेकर कई बार आंदोलन संचालित किए। जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों की चौखट पर गुहार के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ओवर ब्रिज नहीं होने से लोग हाई-वे पार करते हुए तेज रफ्तार वाहनों से टकराकर हादसों का शिकार हो रहे है। जिम्मेदार अभी तक समस्या से अंजान बने हुए हैं। 6 लेन हाई-वे निर्माण क...