मऊ, अगस्त 19 -- घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा बाजार स्थित घोसी-मझवारा मार्ग पर इंदारा मोड़ से थोड़ा आगे यूनियन बैंक आफ इंडिया के ठीक सामने लबे रोड कूड़ा डंप किए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को संक्रामक रोगों की आशंका व्याप्त है। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है। कचरा डंप होने के कारण सड़कर उससे उठने वाली दुर्गंध से आस-पास के दुकानदारों और बैंक कर्मियों का जीना मोहाल हो गया है। वहीं, दूसरी ओर गंभीर संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। मझवारा बाजार का कूडा डंप करने के लिये निर्धारित स्थान नहीं होने से बाजार के दुकानदार और स्थानीय लोग यहां पर अपने घर का कूड़ा कचरा लाकर फेंक देते हैं, जिससे लबे रोड सड़क किनारे कूड़े का ढेर जमा हो गया है। स्थानीय लोगों को इसस...