पिथौरागढ़, मई 31 -- डीडीहाट। नगर के छनधार गांव रहने वाले कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष चंचल चौहान ने अभी तक आबादी वाले इलाकों में निकलने वाले सैकड़ों सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। उनके पास सांपों को पकड़ने का बेहद खास हुनर है। उन्होनें बताया कि आज तक उन्होंने 200से अधिक सांपों को पकड़ कर उन्हें सुरक्षित आबादी से बाहर छोड़ दिया है। चौहान बिना किसी प्रोटेक्शन के बड़े से बड़े सांप को पकड़ लेते हैं। उनके इस हुनर से क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलती है। चौहान ने बताया कि आज तक उन्होंने अजगर,कोबरा सहित अन्य प्रजाती के सांपों को पकड़ा है। जहां पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती हैं। वहां चंचल पहुंच कर मददगार साबित होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...