रामपुर, मई 22 -- आबकारी विभाग द्वारा आबादी के बीच शराब की दुकान खोले जाने पर किसान भड़क गए। आक्रोशित किसानों ने पंचायत का आयोजन कर आबादी के बीच शराब की दुकान खोले जाने पर रोष प्रकट किया और आबादी से दूर शराब की दुकाने खोले जाने की मांग की। भाकियू भानु द्वारा बुधवार को क्षेत्र के सनकरा गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।पीपली आरक्षित वन क्षेत्र में कई स्थानों पर कच्ची शराब बनायी जा रही है। सस्ती शराब के लालच में किसान दिन प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है और उसके स्वास्थ पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है वहीं शराब माफिया अमीर होते जा रहे हैं।कई स्थानों पर आबादी के बीच में शराब पीने के बाद लोग गांव में गाली-गलौज व अभद्रत...