पीलीभीत, जुलाई 4 -- बरखेड़ा। कई दिनों में डेरा जमाए तेंदुआ बुधवार रात आबादी के बीच पहुंच गया। शोर है कि आबादी के बीच से तेंदुआ एक कत्ता भी उठा ले गया है। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के पग चिह्न ट्रेस करने के बाद ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की है। काजरबोझी गांव के खेतों में किसानों ने कई दिन पहले शावकों संग बाघिन की चहल कदमी की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीन ने पदचिह्न ट्रेस किए, तो वह तेंदुआ के निकले। वन विभाग की टीम ने निगरानी के लिए दो सीसीटीवी कैमरे लगाए। मगर तेंदुआ कैमरों में कैद नहीं हुआ, तो ग्रामीणों को लगा कि वह लौट गया। इधर काजरबोझी निवासी ओमपाल और महेंद्र गांव से कुछ दूरी पर गांव खगाई के पास खेतों में मकान बनाकर रहने लगे। ओमपाल ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे आहट होने पर उनका कुत्ता घर के बाहर गया, तो किसी जा...