पीलीभीत, फरवरी 20 -- नगर में आबादी के बीचोंबीच स्थित तालाब मछली पालन में ठेकेदार की कथित मनमानी व जबरन ज्यादा पानी भरने से हादसे के मामले में मोहल्लेवालों ने एसडीएम से शिकायत की है। आरोप लगाया कि 20 दिन पहले मोहल्ले में एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब बस्ती से सटा होने के कारण ज्यादा पानी भरने से हादसे का खतरा बना हुआ है। गाटा संख्या 174, 175, 176 व 177 में पानी भरने से रोकने की मांग मोहल्लेवालों ने की है। कहा, ठेकेदार दिन रात कई बोरिग चलाकर तालाब में पानी भरता है। तालाब में एक मगरमच्छ होने की बात कहते हुए उसे पकड़ने की भी मांग की गई है। एसडीएम ने मामले में जांच की बात कही है। मोहल्ले वालों का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे तो उसवक्त भी तालाब में पानी भरने से हादसे की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...