बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- आबादी के बीच डंपिंग यार्ड बनाने पर भड़के लोग, निर्माण कार्य पर लगी रोक चेवाड़ा नगर पंचायत के एकरामा के पास किया जा रहा था निर्माण लोगों ने कहा, कचरा जमा होगा तो फैलेंगी बीमारियां फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा के एकरामा के पास शनिवार को डंपिंग यार्ड बनाने का विरोध करते नाराज लोग। चेवाड़ा , निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच के एकरामा मार्ग स्थित गैरमजरुआ जमीन पर नगर पंचायत द्वारा बनाये जा रहे डंपिंग यार्ड का मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तथा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। निर्माण कार्य का विरोध कर रहे मोहल्ले के रामनाथ केवट , जयकार केवट, बाली केवट , रंजीत केवट , पैक्स अध्यक्ष अजय केवट , वार्ड प्रतिनिधि विपिन कुमार व अन्य ने बताया कि डंपिंग यार्ड बनाकर बेलदारिया टोले के लोगों के लिए खतरे की घन्टी टांगी जा रही...