बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। पुलिस ने रविवार की दोपहर बाद नगर कोतवाली क्षेत्र में पल्हरी चौराहा के पास एक गोदाम पर छापा मार कर लाखों की आतिशबाजी बरामद किया। गोदाम से बरामद पटाखों को करीब 15 छोटे भार वाहनों से ले जाया गया। पुलिस ने इसे जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है। आबादी के बीच भारी मात्रा में आतिशबाजी मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप है। आरोपी व्यापारी फरार है। ताला तोड़ कर खोला गया गोदाम: पुलिस को सूचना मिली थी कि पल्हरी चौराहा से जैदपुर जाने वाली रोड पर एक गोदाम में भारी मात्रा में आतिशबाजी मौजूद है। रविवार की दोपहर सीओ सिटी समीर कुमार, तहसीलदार सदर, नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, एफएसओ दलबल के साथ गोदाम पर पहुंचे। यहां वीडियो ग्राफी कराते हुए गोदाम का ताला तोड़ा गया। कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि यह गोदाम आजाद नगर मोहल्ला निवासी विनो...