जौनपुर, फरवरी 12 -- चंदवक। क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थानीय बाजार के बीच लगे कूड़े के अंबार से आस पास के लोग इस कदर भयभीत हैं कि कभी भी संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं। बुजुर्गों से ज्यादा बच्चों को संक्रमण से बचाने में लोग परेशान रहते है। स्थानीय लोगों में शुनील कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, दिलीप, मनोज, पुल्लु यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, सोखी कन्नौजिया, महेंद्र वर्मा ने कहा कि कचरे की वजह से दुर्गंध ओर संक्रामक बीमारियों का खतरा अधिक है। एक कॉलेज के प्रबंधक संजय यादव, चिकित्सक डॉ. उमेश दीक्षित, उमेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने प्रतिनिधियों, जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...