शामली, अप्रैल 2 -- क्षेत्र के गांव भाज्जू निवासी ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देर गांव में शराब के ठेके से हो रही परेशानियों को देखते हुए ठेके का दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग की है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव भाज्जू निवासी ग्रामीणों ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गांव में एक शराब का ठेका आबादी के बीचों बीच संचालित है। इसके लगभग 70 मीटर की दूरी पर मंदिर और लगभग 20 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड है। 80 मीटर की दूरी पर लाईब्रेरी संचालित है। उक्त तीनों स्थानों पर काफी संख्या में महिलाऐं, छात्राऐं आती है और आये दिन अनेकों लोग शराब पीकर महिलाओं से बदतमीजी करते है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर गाली देना लगभग रोज का काम हो गया है। गांव की आबादी के बीचों बीच ठेका होने से युवाओं पर इस बात का बुरा अस...