मऊ, अप्रैल 20 -- मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बरईपुर मोहल्ले के खराटी दलित आबादी के पास शव दफनाने को लेकर शनिवार को दो समुदायों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंची। दलित बस्ती की महिलाएं कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगीं। पत्थरबाजी में घायल रामकेवल ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में दोनों पक्ष में वार्ता के बाद शव को दूसरी जगह दफनाने पर सुलह समझौता हुआ। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के खराटी दलित आबादी के पास बंजर जमीन है। यहां मुस्लिम समुदाय के शव दफनाए जाते हैं। शनिवार को रसूलपुर मोहल्ले के मुस्लिम परिवार के एक व्यक्ति का इंतकाल हो गया। शव दफनाने के लिए कुछ लोग गड्ढा खोद रहे...