बिजनौर, नवम्बर 12 -- कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे यूपी के पुराना कालागढ़ स्थित मुख्य मार्ग पर जंगली हाथी पहुंच गए। वनकर्मियों ने भारी मशक्कत करके बामुश्किल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। इस्लामनगर ग्राम पंचायत के पुराना कालागढ़ स्थित मुख्य मार्ग पर अचानक दो जंगली हाथियों के आने से हड़कंप मच गया। हाथियों को देख कर मौके पर लोगों को जमवाड़ा लग गया। मंगलवार को देर शाम ढलते ही दो जंगली हाथी अचानक कालागढ़ में आबादी के समीप आ गए। हाथी कालागढ़ स्थित मुख्य मार्ग पर सूखा स्रोत पुल के करीब पहुंच गए और करीब आधा घंटे तक वहीं जमे रहे। मौके पर एकत्र लोग पुल पर खड़े होकर हाथियों का वीडियो बनाते रहे। शोर शराबा करने पर हाथी सिराजुद्दीन अंसारी के खेत की तरफ चले गए तथा काफी देर तक वहीं खड़े रहे। इसी दौरान भीम सिंह तथा मूला सिंह सहित अनेक लोग आ गए और हा...