महाराजगंज, फरवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में तेंदुए का दहशत अभी भी बना हुआ है। बुधवार की रात में हरैया रघुवीर के सिवान में तेंदुआ आने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पदचिह्न भी देखा और कुछ लोगों ने गुर्राहट की आवाज भी सुनी थी। इससे लोगों में दहशत हो गई है। यह क्षेत्र समरधीरा से मोहनापुर का सुगम रास्ता है। इस पर वाहनों का आवागमन बना रहता है। ग्रामीण युनूस व भगत ने बताया कि दो दिनों से तेंदुआ दिखने की बात कही जा रही थी, लेकिन भ्रम लग रहा था। लेकिन गुरुवार को जो पदचिह्न दिखा, उससे तेंदुए के होने की साफ पुष्टि होती है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रेंजर वेदप्रकाश शर्मा, संबंधित क्षेत्र में टीम लगाकर मुस्तैद किया गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि कहीं तेंदुआ दिखे तो तत्काल वन विभाग को ...