पीलीभीत, जनवरी 30 -- आबादी के समीप गन्ने के खेत में बाघ को देख लोगों में खलबली मच गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि शोर शराबा करने पर बाघ गन्ने के खेत में चला गया। जंगल से बाहर पहुंचे बाघ की सूचना वन विभाग को दी गई है। पीटीआर के जंगल की सीमा खुली होने से वन्यजीव आसानी से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। जबकि लंबे समय से जंगल किनारे तारबाड़ की मांग उठ रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पूरनपुर तहसील के गांव उदयकरनपुर में बाघ की चहल कदमी देखी देखी गई। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ लोग गांव समीप खेतों में गन्ना फसल की कटाई व छिलाई करने गए थे। गांव के रामाधार पांडेय, शान मोहम्मद और राजेश वाल्मीकि सहित कई लोगों को को खेत की मेड़ पर बाघ दिखाई दिया। इससे उनमें खलबली मच गई। जानकारी पर गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए। उनके द्वारा शोर मचाने...