गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- मरदह (गाजीपुर)। घनी आबादी के पार अंत्योष्टि स्थल बनवाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। साथ ही ग्राम प्रधान सहित निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया। मरदह ब्लाक के महमूदपुर गांव में ग्राम प्रधान की ओर से अंत्योष्टि स्थल बनाए जा रहे। लेकिन स्थान का चयन आबादी के पास ही किया गया है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने नदी के किनारे पर दूसरे स्थान पर निर्माण की मांग की। नारेबाजी करते हुए काम बंद करा दिया। चेतावनी दी कि जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगें। आरोप लगाया कि राजनीतिक दुराग्रह से ग्रस्त ग्राम प्रधान मगई नदी के किनारे पर्याप्त ग्राम समाज की जमीन होने के बावजूद वहां निर्माण कार्य नहीं करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...