मऊ, मई 12 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजाजहांपुर मोहल्ले से होकर राघव पट्टी जाने वाले मार्ग के किनारे आबादी के नजदीक कूड़ा डम्प किया जा रहा है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। इससे यहां रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारी होने की आशंका प्रबल हो गई है। इस बीच इधर से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आबादी से दूर कूड़ा डम्प किए जाने की मांग की। ख्वाजाजहांपुर मोहल्ले से होकर तमसा के किनारे बंधा पीच मार्ग पर इस समय मकान बनवाकर लोग रहने लगे हैं। इन आबादी से निकलने वाले कूड़े को एकत्र कर नगर पालिका की ओर से राघव पट्टी जाने वाले मार्ग पर सत्संग भवन के निकट जमा किया जा रहा है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को दूषित हो रहे वातावरण के बीच संक्रामक बी...