फतेहपुर, मई 11 -- विजयीपुर। आबादी के बीच आठ बीघा के तालाब पर अवैध कब्जा से दो बीघा में सिमट कर रह गया है। शिकायत होने के बाद प्रशासन ने बेदखली और जुर्माना तक कार्रवाई की थी लेकिन कब्जामुक्त नहीं करा पाए थे। तीन साल तक लटकी कार्रवाई न बढ़ने से पीड़ित की शिकायत पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगते हुए कब्जेदारों पर नोटिस जारी कर दी है। क्षेत्र के मडौली ग्राम पंचायत के भ्योखर में आबादी के बीच में बने आठ बीघा के तालाब में करीब ढ़ाई दर्जन से अधिक लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर मकान खड़े करा लिए गए थे। जिससे आठ बीघा का तालाब वर्तमान में दो बीघा में सिमट गया। शिकायकर्ता जयसिंह की शिकायत पर प्रशासन ने बेदखली का आदेश करते हुए जुर्माना वसूला था लेकिन तालाब को कब्जामुक्त नहीं करा पाए थे। तीन वर्ष बीतने के बाद भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी तो पीड़ित की शिकायत पर हाईकोर...