बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- औरंगाबाद। क्षेत्र के गांव परवाना में आबादी के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन मे एबीसी केबिल लगवाने, गांव बाहरी मोहल्लों मे विद्युतीकरण कराने की समस्याओं को लेकर किसान मजदूरों की पंचायत आहुत की गई।जिसमें समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। परवाना गांव में आयोजित किसानों की पंचायत में किसानसभा के प्रदेश संयुक्त सचिव चद्रपाल सिंह व हरिदत्त माहुर ने कहा कि परवाना गांव मे आबादी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन होकर गुजर रही है। इस लाइन से कई बार गांव में दुर्घटना हो चुकी हैं जिनमे जान माल की हानि हुई है। उधर गांव के कई मोहल्लों मे अभी तक विद्युतीकरण नहीं किया गया है। जबकि इस संबध मे कई बार शासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। पंचायत में मौजूद समस्त किसान एवं मजदूरों ने हाईटेंशन लाइन मे ...