हापुड़, फरवरी 1 -- आबादी के ऊपर से होकर निकल रही हाईटेंशन बिजली लाइन से अनहोनी घटना होने के डर से भयभीत चल रहे ग्रामीणों ने अपनी अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन कर जल्द सुनवाई न होने पर धरने की चेतावनी दी। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा की आबादी से होकर निकल रही हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे दर्जनों मकान बने हुए हैं, जिनमें कई परिवारों से जुड़े महिला बच्चों समेत सैकड़ों सदस्य रहते हैं। जिन्हें हर समय अनहोनी घटना होने का डर सताता रहता है, परंतु लगातार शिकायत करने के बाद भी लाइन की शिफ्टिंग न हो पाने के कारण संबंधित परिवारों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। हसरत, प्यार मोहम्मद, काशिफ, जानेआलम, मुनाफ, आले अली, शौकत, इमरान, जमील, हाजी दिलशाद, फुरकान आदि ने अपने परिवारों की अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते ह...