बिजनौर, जुलाई 2 -- कादराबाद। आबादी के इर्दगिर्द बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। आबादी के आसपास लगातार बाघ की आवाजाही बनी हुई है। लंबे अरसे से पुराना कालागढ़ तथा हेडिया बस्ती के आसपास बाघ को देख जा रहा है। इस्लामनगर की हेडिया बस्ती निवासी आरिफ, शहवाज, जावेद तथा जितेन्द्र सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को रात करीब 11बजे बाघ अचानक आबादी से सटे सूखास्रोत में आकर वहां गुर्राना शुरू कर दिया। बाघ की आवाज सुनने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने टॉर्च से देखा तो बाघ सूखा स्रोत में खड़ा था। टॉर्च की रोशनी को देखकर बाघ नई बस्ती की ओर चला गया। लोगों का कहना है कि करीब दो महीने पहले झाड़ियों के बीच एक मानव की खोपड़ी का कंकाल मिला था। इसके बाद वन विभाग ने पुराना कालागढ़ से नई कालोनी जाने वाले एक मार्ग को बंद कर दिया था। आवाजाही बन्द हो...