मुंगेर, फरवरी 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर, मिर्जाचौकी फोरलेन में नौवागढ़ी के कंतपुर तथा गढ़ी टीकापुर में पुल एवं लिंक पथ निर्माण को लेकर कंतपुर में गिरधारी मंडल के बगीचा में काफी संख्या में आस-पास के दस गांवों के ग्रामीणों ने एक दिवसीय उपवास-सत्याग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुल एवं लिंकपथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवींद्र मंडल ने किया तथा संचालन महासचिव जय सिंह उर्फ प्रमोद मंडल कर रहे थे। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जनकवि नागेश्वर नागमणि ने किया। उपवास-सत्याग्रह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय केशरी ने कहा कि जब प्राक्कलन में पुल एवं लिंक पथ है तथा आबादी के अनुसार प्रत्येक दो-ढाई सौ मीटर पर इसका प्रावधान है तो फिर कंतपुर तथा गढ़ी टीकापुर में पुल एवं ल...