मऊ, जून 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला भीरा पतलोईयापूरा में गुरुवार की सुबह आबादी की जमीन पर आंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। लगभग तीन घंटे तक चले दोनों पक्षों के बीच विवाद को पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया। जमीन पर बने चबूतरे और रखे गए आंबेडकर के चित्र को हटवाया। चेताया कि जब तक उच्चाधिकारी इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले लेते हैं, तब तक उक्त जमीन पर कोई भी काम नहीं किया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला परासखाड़ निवासी रामाशीष यादव और आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर अंतर्गत जमीन शेखपुरा निवासी मनोरमा यादव दोनों लोगों ने नगर के मोहल्ला भीरा पतलोइयापूरा में किसी की आबादी की जमीन खरीदा था। अपनी जमीन की साफ सफाई बुधवार को कराया था। गुरुवार की सुबह दूसरे पक्ष के...