गौरीगंज, सितम्बर 23 -- जगदीशपुर। वन विभाग के बीट प्रभारी जगदीशपुर ओम प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार की अपरान्ह उन्हें कासिमपुर मजरे परवेजपुर में हरे पेड़ों के अवैध कटान की सूचना मिली। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो दो पेड़ चिलबिल व दो पेड़ प्रासपिस के काटे गए पाए गए। लेखपाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह पेड़ सामान्य आबादी की सुरक्षित भूमि पर थे। आसपास पता करने पर पेडों को काटने में पांच लोगों का नाम सामने आया। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि बीट प्रभारी की तहरीर पर आरोपी कासिमपुर निवासी मो. इमरान अहमद, मो. बारिक, सुल्तान, लतीफ अहमद व सद्दीक के विरुद्ध वृद्ध संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...