उन्नाव, जुलाई 12 -- बारासगवर। थाना क्षेत्र के गांव लालगंज प्रथम में गांव में किनारे आबादी की भूमि पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश को गणेश शंकर वद्यिार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में भर्ती कराया गया है। थाने में कार्रवाई न होने से पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के गांव लालगंज प्रथम निवासी पूनम देवी पत्नी ओमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी मिथिलेश, दिलीप, बाबूलाल, मोहित, रोहित, ओमप्रकाश, रजनीश, सरजू गुरुवार रात 11 बजे योजनाबद्ध तरीके से घर में चढ़ आए। मैं घर पर कमरे में लेटी थी। पति ओम प्रकाश छत के ऊपर तथा देवर जयप्रकाश बगल के कमरे में सोते हुए थे। सभी लोग सरिया और लाठी लिए हुए थे। आरोपितों ने उसे बस्तिर पर दबोच लिया और छ...