प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के शाह गरीब तकिया का निवासी अंकित कोरी उर्फ मनोज ने 27 नवंबर को अपनी कार घर के पास आबादी की जमीन पर खड़ी की थी। इसे लेकर पड़ोस के ही लोग भी विवाद करने लगे। इसी रंजिश में एक दिसंबर की सुबह उसके घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने अंकित के साथ ही उसकी मां और भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले में सुजीत, रुजीत, मंजू देवी, सविता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...