जौनपुर, जून 9 -- जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के सुरहूरपुर गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। दोनो पक्षों के बीच चल रही तनातनी अचानक झड़प में बदल गई। गांव वालों के मुताबिक विवादित जमीन आबादी की है। इसमें कुछ जमीन सरकारी बतायी जा रही है। जिसपर एक पक्ष ने टीन सेट रख हुआ था। वहीं दूसरा पक्ष टीन सेट रखने का विरोध करते हुए उसे गिरा दिया।इसी बात को लेकर मारपीट हो गयी। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गयी है। इस मामले पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो यह टकराव बढ़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...