रामपुर, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र में तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं। करीमपुर, धर्मपुर-उत्तरी और जमना-जमनी के बाद अब लाड़पुर सेमरा गांव में भी तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में मंगलवार की देर रात तेंदुए की तस्वीरें कैद हुईं। फुटेज सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग खौफ के साये में आ गए। सूचना के बाद भी वन विभाग के दरोगा के मौके पर न पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने हल्का वन दरोगा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात मंसूरपुर-लाड़पुर मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया। अंधेरे में कुछ ग्रामीणों ने जानवर की आकृति देखी लेकिन जब सुबह तेंदुए के पदचिह्न...