कटिहार, नवम्बर 22 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि आबादपुर पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गुरुवार की रात को आबादपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करने हुए तस्कर को 203.87 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा कि गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति बाइक से स्मैक पदार्थ की खेप लेकर बंगाल से संकोला की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ संकोला चैक पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति बाइक से उतर कर तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया एवं पकड़े गया। व्यक्ति का नाम अख्तर अली बेलवा नया टोला,निवासी है। जिनके पास से 203.87 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग दो लाख आंका गया। मोहम्मद अख्तर अली के विरुद्ध आबादपु...