कटिहार, अक्टूबर 12 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि आबादपुर पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया गया है। बता दे की आबादपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ 49.83 ग्राम(स्मैक) बरामद किया हैं। साथ ही एक स्कूटी और स्क्रीन टच मोबाईल भी जब्त किया हैं। इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक स्कूटी पर सवार होकर नशे की खेप लेकर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और तस्कर मोहम्मद मसरफ को पकड़ लिया। बरामद स्मैक की मात्रा पदार्थ 49.83 है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत ...