कटिहार, अप्रैल 10 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चलरहा है। इससे सरकार के राजस्व की काफी हानि हो रही है। बता दे कि मिट्टी एवं बालू अवैध खनन कर कोड़ी के भाव में मार्केट में बेचा जा रहा है। खनन माफिया दिन व दिन मालामाल हो रहा है। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जहरुल इस्लाम ने कहा कि अवैध खनन माफिया आबादपुर पुलिस से मिलकर बालू एवं मिट्टी का कारोबार कर रहे हैं। इससे सरकार के सीधे तौर पर राजस्व की काफी हानि हो रही है। इतना ही नहीं जेसीबी मशीन एवं दर्दनाक ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी एवं बालू का खनन दिन-रात करते हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी से अवैध मिट्टी खनन एवं बालू खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने की मांग की है। इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बता...