लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग की राजस्व अर्जन एवं नई आबकारी नीति का अध्ययन करने झारखण्ड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों की टीम यूपी पहुंची है। यह टीम वर्तमान में आबकारी विभाग की नीति, विभागीय संरचनाएं दुकानों के ऑनलाइन व्यवस्थापन की प्रक्रियाएं आसवनी, यवासवनी का भ्रमण एवं ट्रैक एण्ड ट्रेस प्रणाली से परिचित होने के लिए प्रदेश के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण कर रही है। झारखण्ड टीम में गजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त, उत्पाद (अध्यक्ष) एवं इन्द्र मोहन श्रीवास्वतव, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौ‌द्योगिकी, एनआईसी. (सदस्य) सम्मिलित हैं। टीम के सदस्यों द्वारा नई आबकारी नीति में उत्पादन नीतियों का अध्ययन करने के साथ उ‌द्योग के लिए अनुकूल नियम एवं प्रोत्साहन योजनाओं, उत्पाद राजस्व के संग्रहण एवं पर्य...