मऊ, अगस्त 30 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी और आबकारी विभाग के बकाएदार द्वारा आरसी जारी होने के बावजूद भी राजस्व जमा नहीं करने पर तहसीलदार ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी रामबदन पूर्व में आबकारी विभाग की सरकारी देसी शराब की दुकान का अनुज्ञापी था। अनुज्ञापी रहने के दौरान रामबदन ने आबकारी शुल्क के रूप में निर्धारित धनराशि 2 लाख 55 हजार रूपये जमा नहीं किया। जिलाधिकारी की राजस्व समीक्षा बैठक में मुद्दा उठने के बाद उसके विरुद्ध तहसील प्रशासन ने आरसी जारी कर अमीन के माध्यम से नोटिस भेजकर वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ की, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा आबकारी शुल्क जमा नहीं किया गया। पूर्व में तहसीलदार द्वारा उसे राजस्व जमा करने के लिये ...