लखनऊ, जुलाई 18 -- आबकारी विभाग ने 30 साल पुराने 100 बकायेदारों पर शिकंजा कस दिया है। करीब पांच करोड़ रुपये इन पर बकाया चल रहा है। ऐसे में अब इनके खिलाफ आरसी काटी जा रही है। राजधानी में इन बकायेदारों के खिलाफ नोटिस जारी की जा रही है। लाइसेंस शुल्क और नवीनीकरण शुल्क न जमा करने वाले दुकानदारों को डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। यही नहीं इन्होंने दुकान भी बदल दी है। ऐसे में अब इनके पता व मोबाइल नंबर विभाग ने खोजकर सूची तैयार की है। वहीं कई दुकानदारों के नंबर भी नहीं मिल रहे हैं। आबकारी विभाग की ओर से सेक्टर के अनुसार सूची बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द वसूली का कार्य शुरू किया जाएगा। लखनऊ में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह की ओर से बकायेदारों के खिलाफ आरसी काट दी गई है। वहीं दूसरे जिलों में ...