बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। ज़िलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर 21 दुकानों पर छापेमारी की। कई गांवों में दविश के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 450 किलो महुआ का लहन नष्ट कराया गया। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए तीन के लिए अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी टीम ने शुक्रवार को ग्राम दुर्गापुर, जरौली और ग्राम धनाई का पुरवा, मिर्चियां थाना असन्द्रा में ईआइबी मुख्यालय की टीम, प्रवर्तन दो अयोध्या आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो रामसनेही घाट और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन हैदरगढ की संयुक्त टीम द्वारा दविश दी गई। दविश के दौरान 21 स्थानों पर छापें मारते हुए लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत तीन अभियोग पंजीकृत किया गया। मौ...