भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम को आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा दुकानों और ईंट भट्टों पर जांच की जा रही है। आबकारी निरीक्षक ज्ञानपुर रजनीश कुमार पांडेय व भदोही निरीक्षक रोहित कुमार और औराई निरीक्षक अनिल कुमार सूर्यभान मय स्टाक द्वारा औरंगाबाद, भरेशपट़्टी, मतेथू समेत विभिन्न स्थलों पर संचालित ईंट भट़्टों पर जांच किया गया। इसके साथ ही शराब की दुकानों पर भी निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त कंपोजिट शॉप पाली बाजार व देशी शराब दुकान पाली, डभका, भरेशपट्टी और लालानगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पीओएस मशीन से स्कैनिंग की जांच की गई। साथ ही उपलब्ध स्टाक का मौके पर भौतिक सत्यापन कर...