प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। आबकारी विभाग के एक बकाएदार से 16 लाख से अधिक की वसूली होने के बाद अन्य बकाएदारों से वसूली की उम्मीद जाग गई है। विभाग अब 73 अन्य बकाएदारों से भी रकम वापस आने की आस लगाए बैठा है। इनके ऊपर कुल दो करोउ़ 56 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है। जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि तमाम बकाएदार सालों से चले आ रहे हैं। अलग-अलग सालों के बकाएदार हैं। सबसे बड़े बकाएदार सरदार लोचन सिंह हैं। जिन पर एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली बकाया है। सभी के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए प्रशासन को पत्र भेजा गया है। जिला प्रशासन की ओर से आरसी जारी कर दी गई है। लोग रकम दबाकर बैठे हैं। इस मामले में बैंक को भी सूचना दी गई थी। बैंक में राशि आते ही वहां से वसूली कर डिमांड ड्राफ्ट बनाकर भेजा जा चुका है। अब बचे ...