पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय के आबकारी कार्यालय पहुंचकर लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति के बारे में समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2025-26 में 34 करोड़ 15 लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 25 करोड़ 18 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। जो 74 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष 26 करोड़ 54 लाख का लक्ष्य था। इस दौरान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को राजस्व प्राप्ति करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...