हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। उप आबकारी आयुक्त प्रदीप कुमार,के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। टीमों ने शांतरशाह, अंबूवाला, कलंदाखेड़ा तथा दीनारपुर में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 8500 लीटर लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। इस दौरान 200 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा भट्टी के उपकरण भी बरामद किए।। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त किया जा सके। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र बिन्जोला, सहायक आबकारी आयुक्त प्रमोद मैठाणी, आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र उनियाल, आबकारी निरीक्षक ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...