हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार। आबकारी विभाग के कार्यालय में तैनात एक महिला अनुसेविका के साथ अभद्र व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी कर दी गई। सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना आठ सितंबर की बताई जा रही है। आबकारी कार्यालय रोशनाबाद में कार्यरत रितु ने पुलिस को बताया कि बताया कि वह रोज की तरह अपने कार्यालय में राजकीय कार्य कर रही थीं, तभी रोहिताश शर्मा नामक व्यक्ति किसी कार्य से कार्यालय आया। कुछ देर बाद वापस चला गया, लेकिन फिर कुछ समय बाद दोबारा लौट आया और उनके साथ अभद्रता करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...