देहरादून, नवम्बर 29 -- ऋषिकेश। आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने एक दुपहिया वाहन से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र रामेश्वर दास निवासी गांव बराड़ा, अंबाला व हाल निवासी लेबर कॉलोनी, ऋषिकेश के रूप में हुई है निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट बताया कि आरोपी को रायवाला क्षेत्र से पकड़ा गया है। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त उसकी स्कूटी सीज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...