जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर।एमजीएम थाना इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कई शराब अड्डों पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग को बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 50 लीटर महुआ शराब जब्त की, साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाले बर्तन, कच्चा माल और अन्य उपकरण भी कब्जे में लिए। मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा चल रहा था। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस अवैध कारोबार के पीछे के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि...