फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- शिकोहाबाद में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को गिहार कॉलोनी में अवैध शराब बनाने वालों के घर पर छापा मार कार्यवाही की। आवकारी विभाग की कार्यवाही से गिहार कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में लहन, देशी शराब बरामद हुई। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक गणेश कुमार के नेतृत्व में गिहार बस्ती में छापेमार कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग की कार्यवाही से गिहार बस्ती में भगदड़ मच गई। महिलाए, बच्चे घरों से निकलकर बाहर आ गई। वहीं पुरुष मौका देखकर इधर उधर भाग गए। इस दौरान घर घर तलाशी अभियान चलाया गया। घरों की तलाशी में लहन बरामद किया। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। 17 लीटर बनी शराब को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...