सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कार्रवाई की। विभाग का यह अभियान अवैध रूप से शराब परोसने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ चलाया गया। सेक्टर-प्रथम के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित यूपी-11 नामक एक रेस्टोरेंट में छापा मारा। छानबीन में पाया गया कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। इस गंभीर उल्लंघन पर रेस्टोरेंट प्रबंधक व मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराय है। टीम ने दिल्ली रोड पर मनोहरपुर आईटीआई के पास स्थित चिंटू चिकन सेंटर पर भी दबिश दी। यहां भी अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। टीम ने मौके से संचालक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। जिला आबकारी अधिका...